राज समाज पर भारी नागरिक समाज



राज समाज पर भारी नागरिक समाज
मुमकिन है कि मंगलवार को संसद के अंदर-बाहर अजीब दृश्य नजर आए। हालात से सहमे सांसद संसद की कार्यवाही में शिरकत करने से पहले और बाद में मीडिया कैमरों के सामने जा जाकर बयान देना शुरू कर दें कि वो भी अन्ना के साथ हैं। अन्ना के जनलोकपाल बिल के समर्थन में हैं। सिर झुकाकर आंधी के निकल जाने का इंतजार कर रहे कई सांसदों ने रविवार से ही पल्टी मारना शुरू कर दिया है। जाहिर हैं संसद के अंदर भी उनकी भूमिका अचानक से बदली नजर आएगी । यह सब उस भजन के कारण होता दिख रहा है जिसे अन्ना हजारे ने भोजन से भी बड़ा बना दिया है।
अन्ना के अनशन के आकर्षण में फंसे लोगों के लिए अन्ना हजारे का आदेश है कि अब वो अपने- अपने सांसदों और मंत्रियों के घरों पर जाकर 'रघुपति राघव राजा राम, सबको सन्मति दे भगवान' के भजन का जाप करें। जाप का नतीजा इतनी जल्दी दिखने लगा है कि सब भौंचक हैं। राजनीति का राशन पानी बंद हो जाने से भय से क्या कांग्रेस क्या विरोधी दल सभी के सांसद एकजुट होकर अन्ना की हां से हां मिलाने लगे हैं।
Read Full article here - http://visfot.com/home/index.php/permalink/4849.html

No comments:

Post a Comment