अन्ना का साथ क्यूँ दे ?

म अन्ना का साथ क्यूँ दे ?
देखिये बहुत से लोगो का ये कहना कहना है कि क़ानून बनाने का काम संविधान ने संसद को दिया है अतः अन्ना को उसमे हस्तक्षेप नही करना चाहिए | उन लोगो को मेरा ये कहना है कि कोई भी संविधान या क़ानून जनता से बड़ा नही होता है |
संविधान या क़ानून इसलिए बनाये जाते है ताकि लोगो के हितों की रक्षा की जा सके | अगर वे ऐसा करने मे असमर्थ है तो उन्हे बदल देना चाहिए |
अन्ना ऐसा क्यूँ कर रहे है ताकि इससे हमारा फ़ायदा हो सके | आज कोई भी सरकारी दफ़्तर मे बिना रिश्वत के काम नही होता है, ऐसे मे अगर कोई व्यक्ति हमारे हितों की रक्षा करने के लिए आगे आता है तो हमे उसका साथ देना चाहिए, ना की उसका विरोध करना चाहिए |
आज कोई पुलिस वाला आप पर बेवजह हाथ उठाता है तो आप उसकी शिकायत तो कर सकते है पर उस पर हाथ नही उठा सकते bcoz Govt. has “Right to Offence” but we don’t have “Right to defence”.
रही बात संविधान की तो संविधान ये कहता है कि इस देश मे कोई भी व्यक्ति निश्चितकालीन और अनिश्चितकालीन अनशन कर सकता है चाहे वह अलोकतांत्रिक ढंग से ही क्यों ना किया गया हो |
एक और बात, सरकार ये कहती है की क्या "जनलोकपाल बिल" पूरी तरह से भ्रष्टाचार मिटा देगा | तो आप मुझे ये बताईये कि अगर आज कोई केंसर से पीड़ित है तो वह क्या उपचार करवाना बंद कर देगा |
अतः हमे एक मजबूत लोकपाल बिल की आवश्यकता है | अन्ना एवं टीम द्वारा तैयार किया गया "जनलोकपाल बिल" सरकार द्वारा तैयार किया गये लोकपाल बिल से लाख गुना अच्छा है जो काफ़ी हद तक भ्रष्टाचार का सफ़ाया कर देगा |
तो अब आप बताएँ की हमे अन्ना का साथ देना चाहिए या नही ?


No comments:

Post a Comment