-- परम श्रध्य महर्षि दयानन्द सरस्वती .



!! कृण्वन्तो विश्वार्यम !!


आर्य समाज के नियम

01 -- सब सत्यविद्या और जो पदार्थ विद्या से जाने जाते हैं , उन सब का आदिमूल परमेश्वर है !

02 -- ईश्वर सच्चिदानन्दस्वरूप , निराकार , सर्वशक्तिमान , न्यायकारी , दयालु , अजन्मा , अनन्त , निर्विकार , अनादि , अनुपम , सर्वाधार , सर्वेश्वर , सर्वव्यापक , सर्वान्तर्यामी , अजर , अमर , अभय , नित्य , पवित्र , और सृष्टिकर्ता है , उसी की उपासना करनी योग्य है !

03 -- वेद सब सत्यविद्याओं का पुस्तक है ! वेद का पढना पढाना और सुनना सुनाना सब आर्यों का परम धर्म है !

04 -- सत्य के ग्रहण करने और असत्य के छोड़ने में सर्वदा उद्यत रहना चाहिये !

05 -- सब काम धर्मानुसार , अर्थात सत्य और असत्य को विचार करके करने चहिये !

06 -- संसार का उपकार करना इस समाज का मुख्य उद्देश्य है , अर्थात शारीरिक , आत्मिक और सामजिक उन्नति करना !

07 -- सब से प्रीतिपूर्वक धर्मानुसार यथायोग्य वर्तना चाहिये !

08 -- अविद्या का नाश और विद्या की वृद्धि करनी चाहिये !

09 प्रत्येक को अपनी ही उन्नति से संतुष्ट न रहना चाहिये किन्तु सब की उन्नति में अपनी उन्नति समझनी चाहिये !

10 -- सब मनुष्यों को सामजिक सर्वहितकारी नियम पालने में परतन्त्र रहना चाहिये और प्रत्येक हितकारी नियम में सब स्वतत्र रहे !


-- परम श्रध्य महर्षि दयानन्द सरस्वती .

गयासुद्दीन गाजी के वंशज राहुल गाँधी सुन ले

गयासुद्दीन गाजी के वंशज राहुल गाँधी सुन ले .. तेरा खानदान बिकाऊ है ..हमारे भगवान श्री राम नहीं ..


आखिर ये नकली गाँधी उर्फ खान परिवार हर बार हिंदू धर्म का घोर अपमान क्यों करता है ?

( नेहरु की लड़की इन्द्रा का पति फ़िरोज़ खान भारतीय पद्दति के अनुसार इनके बच्चे राजीव खान का बेटा राहुल खान नकली गाँधी जो की गाँधी जी के नाम के आरक्षण का उपयोग कर रहे हैं हिन्दू विरोधी हैं आगे आप पढ़ें )

मित्रों , ये राहुल गाँधी जो आजकल युवाओ मे "भोंदू युवराज" के नाम से मशहूर है इन्होने भरी जनसभा मे कहा "ये बीजेपी ने राम को बेच दिया है "

मै इस ईसाई संस्कृति और मुस्लिम दादा के संस्कारो मे पले बढे राहुल गाँधी से पूछना चाहता हूँ कि :

1- क्या भगवान राम जो हम हिन्दुओ के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम है उनको राहुल गाँधी एक बिकाऊ वस्तु समझते है ?

2- क्या राहुल गाँधी इसी तरह का अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने की हिम्मत दूसरे धर्मो के लिए भी रखते है ?

3- अगर बीजेपी ने भगवान राम को बेचा है तो राहुल गाँधी उर्फ भोंदू युवराज खरीदने वाले का नाम तो बताये ?

असल मे ये नकली गाँधी परिवार जो गयासुद्दीन गाजी का वंशज है [ मोतीलाल नेहरु के दादा का नाम गयासुद्दीन गाजी था ये भारत सरकार भी कहती है ] ये हिंदू धर्म का अपमान करना , हिन्दुओ का अपमान करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझता है .


पहले राम सेतु प्रकरण मे इसी कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट मे बकायदा हलफनामा देकर कहा था कि भगवान राम इस देश मे पैदा ही नहीं हुए थे और रामायण एक काल्पनिक है , इस धरती पर राम का कभी कोई अस्तिव रहा ही नहीं है .

फिर रही सही कसर सोनिया गाँधी ने हिन्दुओ के लिए काला कानून "साम्प्रदायिक हिंसा निवारण बिल " बनाकर अपना मकसद जग जाहिर कर दिया .सोनिया गाँधी के आँखों मे इस देश के हिंदू रेत के कण की तरह चुभ रहे है .

इसी कांग्रेस ने इस देश के संविधान और कानून का साम्प्रदायिकरण कर दिया जब राजीव गाँधी ने "मुस्लिम पर्सनल ला" बनाकर इस देश मे दो न्याय व्यवस्था लागू कर दिया .. भारत विश्व मे एकमात्र देश है जहाँ कानून के सामने अपराधी हिंदू या मुस्लिम है .

असल मे सोनिया गाँधी सिर्फ हिंदू विरोधी मानसिकता वालो को ही अपने सलाहकार मण्डली मे रखती है नहीं तो उनका निजी सचिव एक ईसाई विसेंट जार्ज नहीं होता ..उनका राजनीतिक सचिव एक कट्टरवादी मुस्लिम अहमद पटेल नहीं होता ..उनका कार्यक्रम बनाने वाला एक ईसाई आस्कर फर्नांडीस नहीं होता .उनका दामाद एक ईसाई राबर्ट वढेरा नहीं होता .

उन्होंने अपनी घोर हिंदू विरोधी मंशा कई बार जगजाहिर की है जैसे :-

1 - सोनिया जी ने विसेंट जार्ज को अपना निजी सचिव बनाया है जो ईसाई है ..विसेंट जार्ज के पास 1500 करोड़ कि संपत्ति है 2001 में सीबीआई ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया उस वक्त सीबीआई ने विसेंट के 14 बैंक खातो को सील करते हुए कड़ी करवाई करने के संकेत दिए थे फिर सोनिया के इशारे पर मामले को दबा दिया गया .. मैंने सीबीआई को विसेंट जार्ज के मामले में 4 मेल किये थे जिसमे सिर्फ एक का जबाब आया कि जार्ज के पास अमेरिका और दूसरे देशो से ये पैसे के स्रोत का पता लगाने के लिए अनुरोध पत्र भेज दिया गया है .. वाह रे सीबीआई 10 साल तक सिर्फ अनुरोध पत्र टाइप करने में लगा दिए !!!


2 - सोनिया ने अहमद पटेल को अपना राजनैतिक सचिव बनाया है जो मुस्लमान है और कट्टर सोच वाले मुस्लमान है ..


3 - सोनिया ने मनमोहन सिंह कि मर्जी के खिलाफ पी जे थोमस को CVC बनाया जो ईसाई है ..और सिर्फ सोनिया की पसंद से CVC बने ,जिसके लिए भारतीय इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री को माफ़ी माँगनी पड़ी ..

4 - सोनिया जी ने अपनी एकमात्र पुत्री प्रियंका गाँधी की शादी एक ईसाई राबर्ट बढेरा से की ..


5 - अजित जोगी को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री सिर्फ उनके ईसाई होने के कारण बनाया गया जबकि उस वक़्त कई कांग्रेसी नेता दबी जबान से इसका विरोध कर रहे थे .. अजित जोगी इतने काबिल मुख्यमंत्री साबित हुए की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का नामोनिशान मिटा दिया ..

अजीत जोगी पर दिसम्बर 2003 से विधायकों को खरीदने का सीबीआई ने केस दर्ज किया है . सीबीआई ने पैसे के स्रोत को भी ढूँढ लिया तथा टेलीफोन पर अजीत जोगी की आवाज की फोरेंसिक लैब ने प्रमाणित किया इतने सुबूतो के बावजूद सीबीआई ने आजतक सोनिया के इशारे पर चार्जशीट फाइल नहीं की ..


6 - जस्टिस ....... [मै नाम नहीं लिखूंगा क्योकि ये शायद न्यायपालिका का अपमान होगा ] को 3 जजों की वरिष्ठता को दरकिनार करके सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया जो की एक परिवर्तित ईसाई थे ...


7 - वाई एस राजशेखर रेड्डी [ योईक्किल सैमुयल राजशेखर रेड्डी ] को आँध्रप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने में उनका ईसाई होना और आँध्रप्रदेश में ईसाइयत को फ़ैलाने में उनका योगदान ही काम आया मैडम सोनिया ने उनको भी तमाम नेताओ को दरकिनार करके मुख्यमंत्री बना दिया ..


8 - मधु कोड़ा भी निर्दल होते हुए अपने ईसाई होने के कारण कांग्रेस के समर्थन से झारखण्ड के मुख्यमंत्री बने ...


9 - केरल विधान सभा के चुनाव में कांग्रेस ने 92 % टिकट ईसाई और मुस्लिमो को दिया है

10 - जिस कांग्रेस में सोनिया की मर्जी के बिना कोई पे .......ब तक नहीं कर सकता वही दिग्विजय सिंह किसके इशारे पर 10 सालो से हिन्दू विरोधी बयानबाजी करते है ये हम सब अच्छी तरह जानते है ...

11 - हिन्दुओ की आवाज़ बन रही बैबसाइट हिन्दूयुनिटी डाट काम पर ऐसे षडयन्त्रों की सच्चाई को जन जन तक पहुँचाने का प्रयत्न किया जाता है उसे किसके इशारे पर ब्लाक कर दिया जाता है !

12 -यदि हमारा देश धर्मं निरपेक्ष है तो पोप जान पॉल के निधन पर तीन दिन का राष्ट्रीय शोक क्यों और किसके इशारे पर घोषित किया गया ?


13 -आप सबको याद होगा श्रीमति प्रतिभा पाटिल जी राष्ट्रपति कैसे चुनी गईं लेकिन एंटोनियो [सोनिया गाँधी ] को उन पर भी भरोसा नहीं इसलिए उनका निजी सचिव भी ईसाई बनवाया। समझने वालों को संदेश बिल्कुल साफ है कि या तो ईसाई बनो या गुलाम नहीं तो कांग्रेस के कोर ग्रुप या सरकार के मालदार पदों को भूल जाओ ।


14 - हिमाचल कांग्रेस में ताकतवर हिन्दूनेता राजा वीरभद्र सिंह जी की जगह ईसाई विद्या सटोक्स को विपक्ष का नेता बनाया गया .. क्योंकि राजा वीरभद्र सिंह जी छल कपट व आर्थिक लालच से करवाए जा रहे धर्मांतरण के विरूद्ध थे । ऊपर से हिन्दुओं के वापिस अपने हिन्दू धर्म में लौटने के घर वापसी अभियान की सफलता से धर्मांतरण के दलाल देशी विदेशी ईसाई मिशनरी छटपटाए हुए थे।


15 - छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश में हिन्दुओं की संख्या 90% से अधिक होने के बावजूद एंटोनिया ने ईसाई मुख्यमन्त्री बनवाए । आंध्रप्रदेश में यह ईसाई मुख्यमन्त्री मुसलमानों को संविधान के विरूद्ध जाकर आरक्षण देता है ।


16 - हिन्दू श्री प्रणवमुखर्जी को रक्षामन्त्री के पद से हटवाकर ईसाई एन्टनी को रक्षामन्त्री बनवाया ।

शाह बानो एक 62 वर्षीय मुसलमान महिला

शाह बानो एक 62 वर्षीय मुसलमान महिला और पाँच बच्चों की माँ थीं जिन्हें 1978 में उनके पति ने तालाक दे दिया था। मुस्लिम पारिवारिक कानून के अनुसार पति पत्नी की मर्ज़ी के खिलाफ़ ऐसा कर सकता है।

अपनी और अपने बच्चों की जीविका का कोई साधन न होने के कारण शाह बानो पति से गुज़ारा लेने के लिये अदालत पहुचीं। उच्चतम न्यायालय तक पहुँचते मामले को सात साल बीत चुके थे।

न्यायालय ने अपराध दंड संहिता की धारा 125 के अंतर्गत निर्णय लिया जो हर किसी पर लागू होता है चाहे वो किसी भी धर्म, जाति या संप्रदाय का हो। न्यायालय ने निर्देश दिया कि शाह बानो को निर्वाह-व्यय के समान जीविका दी जाय।

1986 में, कांग्रेस (आई) पार्टी ने, जिसे संसद में पूर्ण बहुमत प्राप्त था, एक कानून पास किया जिसने शाह बानो मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्णय को उलट दिया। इस कानून के अनुसार (उद्धरण):-

"हर वह आवेदन जो किसी तालाकशुदा महिला के द्वारा अपराध दंड संहिता 1973 की धारा 125 के अंतर्गत किसी न्यायालय में इस कानून के लागू होते समय विचाराधीन है, अब इस कानून के अंतर्गत निपटाया जायेगा चाहे उपर्युक्त कानून में जो भी लिखा हो"

क्योंकि सरकार को पूर्ण बहुमत प्राप्त था, उच्चतम न्यायालय के धर्म-निरपेक्ष निर्णय को उलटने वाले, मुस्लिम महिला (तालाक अधिकार सरंक्षण) कानून 1986 आसानी से पास हो गया।

एक धर्म निरपेक्ष देश में कानून मानवाधिकार को केंद्र में रखकर बनाये जाते है. अब बोलो कौन है सेकुलर ?

इस कानून के कारणों और प्रयोजनों की चर्चा करना आवश्यक है। कानून के वर्णित प्रयोजन के अनुसार जब एक मुसलमान तलाकशुदा महिला इद्दत के समय के बाद अपना गुज़ारा नहीं कर सकती है तो न्यायालय उन संबंधियों को उसे गुज़ारा देने का आदेश दे सकता है जो मुसलमान कानून के अनुसार उसकी संपत्ति के उत्तराधिकारी हैं।

परंतु - अगर ऐसे संबंधी नहीं हैं अथवा वे गुज़ारा देने की हालत में नहीं हैं - तो न्यायालय प्रदेश वक्फ़ बोर्ड को गुज़ारा देने का आदेश देगा। इस प्रकार से पति के गुज़ारा देने का उत्तरदायित्व इद्दत के समय के लिये सीमित कर दिया गया।

एक धर्म निरपेक्ष देश में कानून मानवाधिकार को केंद्र में रखकर बनाये जाते है. अब बोलो कौन है सेकुलर ?

भ्रष्टाचार के विरुद्ध एकमत


 
अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम अब एक निर्णायक स्थिति की ओर बढ़ रही है। इस पर टीवी बहसों का दौर जारी है और होना भी चाहिए। वास्तव में अब महत्व सरकार या टीम अन्ना के अंतर्विरोधों, विरोधाभासों और विवादों का उतना नहीं रह गया है, जितना इस बात का कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में लोकपाल बिल पर क्या बढ़त देखने को मिलती है और अगर यह बिल पास होता है तो एक भ्रष्टाचार मुक्त सुप्रशासित भारत के निर्माण में वह क्या भूमिका निभा सकता है। फिलवक्त पूरे देश की निगाहें इसी पर लगी हैं।

- लेखक टीवी एंकर एवं वरिष्ठ पत्रकार हैं। 


http://www.bhaskar.com/article/ABH-unanimous-against-corruption-2547833.html

आम जनता बाज़ार भरोसे ........Shameless PM Manmohan Says in France...

फ्रांस में जी- 20 की बैठक के दौरान देश में बढ़ती महंगाई पर प्रधानमंत्री के गैर ज़रूरी बयान पर बुध्दिजीवियों की चुप्पी समझ से परे है. फ्रांस में जाकर पीएम को ये कहने की क्या ज़रुरत आन पड़ी थी कि वो आम जनता को बाज़ार के भरोसे छोड़ने का मन बना चुके हैं. क्या हमारे अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री इस बहाने पूंजीवादी देशों को ये संकेत दे रहे थे कि...... चाहे हमारे उद्योग धंधे नष्ट हो जाएं, देश में महंगाई अपने चरम पर पहुँच जाए तो भी हम पूंजीवाद की तरफ बढ़ते हमारे कदमों को नहीं रोकेंगे. क्या ये बयान विदेशी कंपनियों को इस बात का आश्वासन समझा जाए कि भारत में हर स्थिति में उनके हितों का संरक्षण किया जाएगा. और देश में बढ़ती महंगाई के बावजूद उनके लिए भारत के विशाल बाज़ार का दोहन करने के तमाम रास्ते मौजूद हैं. क्योंकि सरकार ने तो देश की जनता को बाज़ार के भरोसे छोड़ दिया है.

He is the Real Damad of India....Rahul Gandhi.....


रेल हादसों में मरने वाले को मात्र १-२ लाख से संतुष्ट किया जाता है
लेकिन रौल विन्ची की खिड़की पर मात्र पत्थर लगने पर उसकी जांच का खर्चा १ करोड़ २० लाख जाता है ... अरे कब तक सोते रहोगे ...

---

राहुल गाँधी की सिर्फ एक घटिया नौटंकी के पीछे अब तक एक करोड बीस लाख रूपये खर्च हों चुके है !!! अभी आगे और खर्च होंगे .

मित्रों , राहुल गाँधी बार बार मीडिया की बिकाऊ टीम कैमरों के साथ लेकर रोज कोई न कोई घटिया नौटंकी करते रहते है ..लेकिन उनकी इस घटिया नौटंकी का खामियाजा इस देश के खजाने को ही भुगतना पड़ता है ..

आप लोगो को याद होगा कि पिछले साल ये मुर्ख शिरोमणी अपने आप को सादगी पसंद दिखाने के लिए दिल्ली से अमृतसर तक शताब्दी एक्सप्रेस मे यात्रा किया था .. लेकिन इसके कोच पर किसी ने पत्थर फेक दिया था .. फिर इसका पालतू चितंबरम ने सीबीआई और आई बी को इसकी जाँच करने का जिम्मा दिया ..

एक सामाजिक कार्यकर्त्ता मयंक शर्मा ने गृह मंत्रालय से आर टी आई करके पूछा कि इस जाँच के पीछे सरकार ने अब तक कितने रूपये खर्च कर चुकी है ? और क्या जाँच पूरी ही चुकी है ?

जबाब आया अब तक सरकार एक करोड बीस लाख रूपये इस जाँच पर खर्च कर चुकी है और जाँच अभी भी चल रही है ..यानि अभी और रूपये खर्च होंगे ..

मित्रों सोचिये इस मुर्ख की घटिया नौटंकी का खामियाजा पुरे देश को कैसे भुगतना पड़ता है ..

दरअसल कोच पर पत्थर बाजी खुद राहुल गाँधी की ही चाल रही होगी ..क्योंकि उन्होंने सोचा होगा कि जब वो एक बार ट्रेन मे सफर करंगे और फिर जब प्लेन मे सफर करेंगे तो फिर मीडिया और जनता उनसे सवाल करेगी कि अब कहा गया राहुल गाँधी का आम आदमी ...इसलिए राहुल गाँधी ने अपने किसी खास आदमी से ट्रेन पर पत्थर फेकवाया और फिर उनके प्लान के अनुसार गृह मंत्रालय ने कह दिया कि सरकार अब राहुल गाँधी को ट्रेन से यात्रा करने का परमिसन नहीं देगी ..क्योकि राहुल गाँधी आतंकवादियो के निशाने पर है .. लेकिन क्या आज तक किसी आतंकवादी ने पत्थर से किसी पर हमला किया है ?

—Jitendra Pratap Singh

—————————————————————————————————
ये गे कुछ कमाता नहीं देश के मेहनत करके टेक्स भरने वाले लोगो का पैसे पर ऐश करता है हरामखोर मतलब की हराम का पैसा खाता है

Judge's strong words on why he denied Kanimozhi bail

I Salute and respect in the Indian Court....Read This...

If a person knows that even after misappropriating huge public funds, he can come out on bail, after spending a few months in jail, and thereafter he can continue to enjoy the ill-gotten wealth obtained by illegal means, that would only encourage many others to commit similar crimes in the belief that even if they have to spend a few month...s in jail, they can lead lavish and comfortable lives thereafter, utilizing the public funds acquired by them. In fact, not everyone would mind luxurious living for him and his family, even if it comes at the cost of spending a few months in jail. A strong message therefore needs to be sent to these white-collared criminals and those who are waiting in the wings that in the long run, it does not pay to be on the wrong side of the law.

See More